धूमधाम से मनाया गया गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मरगूबपुर का वार्षिकोत्सव

धूमधाम से मनाया गया गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मरगूबपुर का वार्षिकोत्सव
Spread the love

नशा मुक्ति अभियान के तहत माइम एक्ट और कविता पाठ का आयोजन

तीर्थ चेतना न्यूज

हरिद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मरगूबपुर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज में साल भर आयोजित शैक्षिक और क्रीड़ा प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को इस मौके पर सम्मानित किया गया। साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत माइम एक्ट और कविता पाठ भी हुआ।

सोमवार को पूर्व राज्य मंत्री चौधरी किरण पाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके अलावा कोषाधिकारी श्रीमती किरण बिष्ट,एहसान अली, शकील अहमद भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूर रहे। स्वागत गान के साथ शुरू हुए वार्षिकोत्सव में कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोहा।

इस मौके पर साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत माइम एक्ट और कविता पाठ भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा सत्र 2021-22 तथा 2022-23 में आयोजित हुई क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि चौधरी श्र किरणपाल जी तथा विशिष्ट अतिथि एहसान अली द्वारा विद्यार्थियों को उनकी आकर्षक प्रस्तुति के लिए ₹2100 सौ रुपये की धनराशि उपहार स्वरूप दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 अनिल कुमार, इतिहास विभाग द्वारा लिखित पुस्तक बाल गंगाधर तिलक का भारतीय राष्ट्रवाद में योगदान का विमोचन मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि श्री किरण पाल जी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व तथा व्यक्तित्व निर्माण की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि अतिथि श्रीमती किरण बिष्ट ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें बेहतर भविष्य के लिए मेहनत तथा ईमानदारी के पथ पर चलने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि एहसान अली ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन और सयंम बनाए रखने पर जोर दिया।

कार्यक्रम का संचालन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शेफाली शुक्ला तथा डॉ0 गिरिराज सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 सत्यपाल सिंह द्वारा की गई। मुशासन संयम का पालन करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में डॉ अनिल कुमार (हिंदी विभाग), डॉ मुकेश गुप्ता, डॉ मंजू अग्रवाल, डॉ गिरिराज सिंह, श्रीमती पूनम, अब्दुल रहमान, पिंटू कुमार ने भी सहयोग प्रदान किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *