आखिर क्यों नहीं मिली रही एलटी चयनितों को नियुक्ति
शासन के स्तर से नहीं हो रही स्थिति स्पष्ट
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। आखिर एलटी शिक्षक पद पर चयनित अभ्यर्थिकों को नियुक्ति क्यों नहीं मिल रही है। इस मामले में शासन के स्तर से स्थिति भी स्पष्ट नहीं की जा रही है। इससे सफल अभ्यर्थी खासे परेशान हैं।
उल्लेखनीय है कि यूकेएसएसएससी ने अगस्त 2021 में एलटी शिक्षक के विभिन्न विषयों के 1431 पदों पर परीक्षा कराई। दिसंबर में आयोग ने इसका रिजल्ट भी घोषित कर दिया। रिजल्ट के बाद कुछ विषयों का मामला हाईकोर्ट पहुंचा। परिणाम कुछ माह तक मामला लटका रहा। हालांकि 800 पदों पर किसी प्रकार का विवाद नहीं था।
यूकेएसएसएससी ने जुलाई 2022 में चयनित अभ्यर्थियों का सत्यापन भी किया। तब लगा कि जल्द ही सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल जाएगी। इस बीच यूकेएसएसएससी को लेकर शुरू हुए विवाद से नियुक्ति का मामला खटाई में पड़ गया। तब से चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए शासन से गुहार लगा रहे हैं।
सीएम आवास और सचिवालय कूच कर चुके हैं। बावजूद नियुक्ति मिलने की कोई सूरत दूर-दूर तक नहीं दिख रही है। चयनित अभ्यर्थी अब विभिन्न राजनीतिक दलों का दरवाजा खटखटा रहे हैं। कुछ विधायकों ने इस संबंध में शासन के लिए पत्र भी लिख है।
इस मामले में गौर करने वाली बात ये है कि शासन के स्तर से स्पष्ट नहीं किया जा रहा है कि आखिर परीक्षा, रिजल्ट, सत्यापन के बाद नियुक्ति क्यों नहीं की जा रही है। इसको लेकर सफल अभ्यर्थियों और उनके परिजनों में खासी नाराजगी दिख रही है। लोग चाहते हैं कि सरकार इस मामले स्थिति स्पष्ट करें।