लोक पंचायत विंग ने दी अंकिता का श्रृद्धांजलि, हस्ताक्षर अभियान चलाया

तीर्थ चेतना न्यूज
विकास नगर। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को लोक पंचायत महिला विंग ने श्रृद्धांजलि दी। साथ ही इस बेटी के हत्यारों को फांसी देने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया।
इस मौके पर तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित डॉ राजकुमारी चौहान ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड के लिए इस प्रकार के घृणित अपराध रोकने होंगे ताकि महिलाएं निर्भर होकर कार्य कर सकें।
श्रीमती चौहान ने कहा है कि महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है इसलिए समाज में असामाजिक तत्वों को चुन-चुन कर सजा दी जानी चाहिए ताकि अपराधियों की कुदृष्टि महिलाओं पर ना पड़े ।
उन्होंने दोषियों को मौत की सजा देने के लिए सरकार से आग्रह किया एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया । लोक पंचायत की सदस्य मीरा चौहान ने कहा है कि अंकिता की हत्या के कारण लोगों में भारी आक्रोश है और उत्तराखंड का कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की घटना को स्वीकार नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। लोक पंचायत महिला टीम की सदस्य डॉ पूजा राठौर ने कहा है कि समाज को कलंकित करने वाले घटनाओं का लोक पंचायत महिला विंग द्वारा समय-समय पर विरोध किया जाता है।
उन्होंने कहा है कि अंकिता के हत्यारों को जब मृत्यु दंड की सजा मिलेगी तभी उसकी आत्मा को शांति मिलेगी। इस अवसर पर लोक पंचायत की शिल्पा राय ने अंकिता की हत्या को समाज के लिए कलंक बताया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
मौके पर श्रद्धांजलि सभा में लोक पंचायत महिला विंग की रोशनी राठौर, डॉ पूजा राठौर, मीनाक्षी, शिल्पा, मनीषा, लक्ष्मी तोमर, नीतू चौहान आदि लोग उपस्थित थे।