गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज लंबगांव में हैंडस ऑन ट्रेनिंग पर कार्यशाला

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज लंबगांव में हैंडस ऑन ट्रेनिंग पर कार्यशाला
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी व गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, लंबगांव के संयुक्त तत्वाधान में हैंड्स ऑन ट्रेनिंग फ़ॉर डेवलपमेंट ऑफ साइंटिफिक टेम्परामेंट विषय कार्यशाला आयोजित की गई।

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, लंबगांव में आयोजित इस कार्यशाला में प्रिंसिपल डॉ विपिन शर्मा जी ने सभी रिसोर्स पर्सन एवं पूरे लंबगांव एवं आसपास के क्षेत्रों से आये शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं का स्वागत किया। तत्पश्चात यूकोस्ट के टिहरी जिले के प्रभारी डॉ गुरुपद सिंह गुसाईं जी द्वारा वर्कशॉप के बारे में बताया।

इसके बाद मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर.सी.रमोला जी द्वारा एक व्याख्यान दिया गया, प्रोफेसर रमोला ने सभी छात्रों एवं शिक्षकों को विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर नई खोजों के लिए प्रयासरत रहने के लिए उत्साहित किया साथ ही प्रोफेसर रमोला जी ने दूर दराज के गांवों से आये विद्यार्थियों को एक संदेश दिया कि यदि आपके भीतर लगन है तो आप कुछ भी प्राप्त कर सकते है।

प्रोफेसर रमोला जी ने बताया कि कैसे विज्ञान ने हमारे जीवन को बदला है और हमारी धारणाओं को भी परिवर्तित किया है और हम सब की जिम्मेदारी है कि हम विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करें, इसके बाद ब्रजेश दीक्षित ने विज्ञान को कैसे हम अपने दैनिक जीवन से जोड़ सकते हैं विषय पर प्रयोगात्मक व्याख्यान दिया उन्होंने छात्रों को कई स्वनिर्मित उपकरणों का प्रयोग करना सिखाया साथ ही कैसे हम इनका निर्माण कर सकते हैं।

दीक्षित ने गुरुत्वाकर्षण, बल एवं अनेकों गतिविधियों पर उपकरणों के माध्यम से एवं बहुत ही सरल विधि से प्रयोग किये सभी छात्रों ने इस एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग को सराहा एवं बहुत ही सक्रिय रूप से इसमें प्रतिभाग भी किया। डॉ विनोद रावत जी द्वारा किस प्रकार हम विज्ञान को प्रयोगों द्वारा समझ सकते है विषय पर व्याख्यान एवं प्रयोग कराए। उनके प्रयोगों पर छात्रों द्वारा सक्रिय भागीदारी के साथ प्रतिभाग किया।

सुभाष चंद्र नौटियाल ने गणित विषय को कैसे रुचिकर बनाये विषय पर अपना व्याख्यान दिया, इस अवसर पर लंबगांव एवं आसपास के क्षेत्र से शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, इस कार्यक्रम का संचालन तेजेंद्र सिंह जयाडा (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर) एवं डॉ आलोक मैठानी जी द्वारा किया गया।

कार्यशाला में लवजीत बधानी, डॉ संध्या नेगी, डॉ मनवीर सिंह नेगी जी (डाइट ब्लॉक प्रतिनिधि), श्री हरीश मोहन नेगी,डॉ इशांत धूलिया ,डॉ मुकेश शाह, ममलेश, मनोज, विशन सिंह, श्रीमाती प्रमिला, बलवीर सिंह चौहान, सतेंद्र कुमार, मयंक , दानेश प्रशाद, डॉ अनीता, श्रीमती अनुजा, डॉ शुभम, श्रीमती म्यानी, वाविंदर, अजीत ,डॉ तरुण, डॉ भट्ट, डॉ अब्दुल, श्रीमती अनुकृति,डॉ मनवीर सिंह जी उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *