लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में सड़क हादसा, तीन की मौत, 10 घायल

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में नीलकंठ मोटर मार्ग पर एक कार के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गईं। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कार में पांच बच्चों समेत 13 लोग सवार थे।
लक्ष्मणझूला थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर बाद ऋषिकेष से नीलकंठ जाते हुए एक जायलो कार खैरखाल-कालीकुंड के बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। स्थानी लोग मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से रेस्क्यू करने का काम शुरू किया। हादसे में कमलेश पुरी दिव्यांशु और दिसी की मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल सुरेश, पुष्पा देवी, अमित, उषा देवी, हर्ष, तन्नु, विनय, प्रियंका, सोमपाल, चमेली देवी को उपचार हेतु एम्स में भर्ती कराया गया है।