डोईवाला । कोतवाली के अठूरवाला क्षेत्र में एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि महिला रिटायर्ड प्रोफेसर थी और कुछ ही समय पहले ही यहां आकर रह रही थी। पुलिस तहकीकात में जुट गई है।
पश्चिम बंगाल निवासी पुतिल घोष यहां अठूरवाला स्थित घर में अकेले रह रही थी। बीती रात अज्ञात लोगों ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। मंगलवार सुबह इसकी सूचना मिलते ही कोतवाल सूर्य भूषण सिंह नेगी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
मिल रही जानकारी के मुताबिक घर में लूट या चोरी जैसे कोई निशा नहीं मिले हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हत्या चोरी के मकसद से नहीं की गई। अपुष्ट जानकारी के मुताबिक महिला पेशे से प्रोफेसर थी और उसकी नाम पुतिल घोष था और वो पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी।
कोतवाल सूर्य भूषण नेगी ने माना कि एक महिला की हत्या हुई है। मामले की जांच चल रही है। महिला के प्रोफेसर या किसी अन्य सेवा में होने के बारे में अभी कुछ नहीं बताया जा सकता है।