गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में रक्तदान शिविर
तीर्थ चेतना न्यूज
कर्णप्रयाग। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में चमोली के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को भी दूर किया।
उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वो रक्तदान अवश्य करें। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अरविंद चौहान वह बहुगुणा ने कहा कि रक्तदान से न केवल जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि समाज में आपसी भाईचारा और सहानुभूति का विकास होता है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी. एन.खाली ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से महाविद्यालय में एक सकारात्मक ऊर्जा और सेवा भाव का संचार हुआ, जिससे सभी छात्रों और समाज के लोगों को प्रेरणा मिली है। इस दौरान डॉ शिप्रा ने रक्तदान के महत्व और इसके सामाजिक एवं स्वास्थ्य लाभों पर जानकारी दी।
रक्तदान शिविर में राजकीय महाविद्यालय नंदासेण के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितु, डॉ.पूनम,डॉ. नीतू दत्त नौटियाल, डॉ. सुबोध ने भी अपने महाविद्यालय के स्वयंसेबी दल के साथ इस रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया स इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्रावती टम्टा, डॉ. हिना नौटियाल, डॉ. मदन लाल शर्मा डॉ. पूनम, एनएसएस व एनसीसी कैडेट ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने रक्तदान के प्रति उत्साह दिखाया और बड़ी संख्या में रक्तदान किया।