कोटद्वार। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेटस ने कॉलेज परिसर में शानदार पहल की है। इसके तहत हिन्दी के प्रथम डीलिट डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल की प्रतिमा का रखरखाव और सफाई की। साथ ही तहसील परिसर में लगी वीरचंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा का रखरखाव और सफाई की।
गुरूवार को एनसीसी प्रभारी डा. तनु मित्तल के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटस ने कॉलेज परिसर में लगी हिन्दी के पहले डी. लिट डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल की प्रतिमा का रखरखाव और स्वच्छता हेतु अभियान चलाया। इसके बाद कैडेटस ने तहसील परिसर में लगी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा का भी रखा रखाव और सफाई की।
इस मौके पर कैडेटस ने महापुरूषों की प्रतिमाओं के रख रखाव के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में एनसीसी प्रभारी डॉ० तनु मित्तल, उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा, तहसीलदार ने कैडेटस के प्रयासों की सराहना की।
साथ ही सभी ने प्रतिमा परिसर में फूलदार पौधे रोपे। इससे पूर्व कॉलेज परिसर में प्रभारी प्रिंसिपल डॉ सीमा चौधरी, एनसीसी प्रभारी डॉ तनु मित्तल एवं एनसीसी कैडेट्स के द्वारा डॉ० पीतांबर दत्त बढ़थवाल की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ सीमा चौधरी द्वारा एनसीसी कैडेट्स को उनके नेक कार्य के लिए बधाई दी और भविष्य में इसी तरह उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में डॉ. शोभा रावत, महाविद्यालय महासचिव अतुल डोबरियाल, आशीष नेगी,कैडेट्स मयंक नेगी, प्रियंका, अनिशा, प्राची असवाल, अनीता,ज्योति, वैशाली, शिवानी, अंजलि रावत, प्रवेश चौहान अभिषेक पसबोला,प्रिया,आकांक्षा पंवार, शुभम, मोहित ध्यानी, शादाब, मोह० कैफ, मयंक रावत, मनीष भट्ट मौजूद रहे।