सपनों की उड़ान कार्यक्रम में कोट ब्लॉक के बच्चों ने किया मेधा का प्रदर्शन

सबधारखाल संकुल का रहा दबदबा
तीर्थ चेतना न्यूज
कोट। समग्र शिक्षा के अन्तर्गत कोट ब्लॉक की सपनों की उड़ान के तहत आयोजित शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने संकुलों को प्रतिनिधित्व करते हुए मेधा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के प्राथमिक और जूनियर वर्ग में सबधारखाल संकुल का दबदबा रहा।
खंड शिक्षाधिकारी सावेद आलम की के तत्वाधान में सम्पन्न करवायी गयी। ब्लॉक प्रमुख श्रीमती पूर्णिमा नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता मंे ब्लॉक के सात संकुलों के 100 प्रतिभागियों ने शिरकत की।
प्राथमिक स्तर पर सपनों के चित्र में सबधारखाल संकुल की दिव्या ने प्रथम बालमणा संकुल की साक्षी ने द्वितीय और घिंडवाड़ा संकुल के अनुराग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सपनों की दौड में सबधारखाल संकुल की अंशु ने प्रथम, खोलाचौंरी की जानवी ने द्वितीय और बालमणा संकुल के समर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध लेखन सबधारखाल संकुल की कोमल ने प्रथम, बालमणा की ईशिका ने द्वितीय और खोलाचौरी संकुल की सलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्वरचित कविता पाठ बालमणा संकुल की संध्या ने प्रथम, मसाणगांव संकुल की खुशबू ने द्वितीय और सबधारखाल संकुल की ़ऋतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्टॉल संयोजन में बालमणा प्रथम, सबधारखाल द्वितीय और खोलाचौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर स्तर पर सपनों के चित्र में खोलाचौरी संकुल की सृष्टि ने प्रथम, शाह, सबधारखाल की आकृति ने द्वितीय और बालमणा संकुल के अक्षित रैवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सपनों की दौड में सबधारखाल संकुल की आकृति ने प्रथम, खोलाचौरी की सृष्टि शाह ने द्वितीय और खंदुखाल संकुल की साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबन्ध लेखन में सबधारखाल की पूजा ने प्रथम, बालमणा की कुसुम ने द्वितीय और खंदूखाल की साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वरचित कविता पाठ में सबधारखाला संकुल की पूजा ने प्रथम बालमणा की सोनम ने द्वितीय और खोलाचौरी की शिवांगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्टॉल संयोजन सबधारखाल प्रथम, बालमणा द्वितीय और खोलाचौंरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक में खोलाचौरी प्रथम,सबधारखाल द्वितीय और बालमणा ने तृतीय सथान प्राप्त किया। क्वित में खोलाचौरी संकुल ने प्रथम खंदुुखाल ने द्वितीय और सबधारखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में सबधारखाल संकुल ने प्रथम, बालमणा ने द्वितीय और खोलाचौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मार्च 2023 में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक शिक्षिका प्रहलाद सिंह रावत,देवेन्द्र उनियाल, श्रीमती मीना रावत, श्रीमती रजनी खण्डूडी, श्रीमती सरोजनी नेगी को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु प्रभारी बी0आर0सी0 समन्वयक, भूपेन्द्र रावत द्वारा समिति और निर्णायक मण्डल का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में शैलेन्द्र बड्वाल, राकेश ंिसंह, दुर्गेश रावत, अंजली रावत, राकेश मोहन, भागेश्वरी रावत, अंजना कोठियाल, सरोज बिष्ट, इन्दु रावत, अजय भट्ट, सुरेन्द्र कुमार, यशवन्ती राणा, विजय लक्ष्मी कोटवाल, सरिता रावत, अरविन्द लिंगवाल, रवीन्द्र बिष्ट, रीना गमठियाल, राधा राणा, अनिलरावत, ज्योति नेगी, पद्मा खण्डूडी, नीलम पटवाल, जयंती भट्ट, लक्ष्मी डोभाल, मीना बिष्ट,सुनीता रावत, प्रभा रैवानी, नीलम पटवाल, अनूप गैरोला, दुर्गावती शाह, राकेश सिंह,संजय रावत, राकेश चन्द्र जोशी, राधा राणा, जयंती, बैजन्ती रावत, सुरेन्द्र कुमार थे।, इस अवसर परप्रशासनिक अधिकारी श्री भरत सिंह लिंगवाल, श्री राजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा जनपद स्तर पर प्रतिभाग करने वाले छात्रों को अग्रिमशुभ कामनायें दी गयी, कार्यक्रम का संचालन श्री हेमन्त गैरोला एवं रमेश भट्टगांइद्वारा संयुक्त रूप से किया गया।