गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज खाड़ी में नशे के खिलाफ अभियान

तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, खाड़ी में एंटी ड्रग्स सेल के बैनर तले नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत लोगों को नशे के दुष्परिणामो के बारे में जानकारी दी गई।
बुधवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, खाडी के छात्र/छात्राओं और प्राध्यापकों ने ग्राम जाजल में महाविद्यालय के निकट नेपाली बस्ती में आज नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें वहां पर रहने वाले लोगों एवं कामगारों को नशे एवं धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा नशा छोड़ने संबंधित स्लोगनो का उद्घोष भी कराया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य ए0के0 सिंह द्वारा की गई कार्यक्रम में एंटी ड्रग्स सेल के नोडल अधिकारी डॉ0 देशराज सिंह एवं वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रोफेसर डॉ0 निरंजना शर्मा, बलवंत सिंह डॉ0 आरती अरोरा, डॉ0 प्रियंका, पंकज भंडारी, दीपक, हितेश, आशीष, रितिका, निकिता, आदि छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे ।