श्री केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद
हजारों श्रृद्धालु बने कपाट बंद होने की प्रक्रिया के साक्षी
तीर्थ चेतना न्यूज
श्री केदारनाथ। हिंदुओं की आस्था के प्रतीक श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। वह कपाट खुलने तक बाबा केदार शीतकालीन गददी स्थल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान रहेंगे।
निर्धारित समयानुसार भैयादूज 27 अक्तूबर को ठीक साढ़े आठ बजे 11 वें ज्योर्तिलिंग के कपाट श्रृद्धालुओं के जयकारे के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। देश और दुनिया भर से पहुंचे हजारों श्रृद्धालु कपाट बंद होने की प्रक्रिया के साक्षी बनें।
गुरूवार तड़के ही कपाट बंद करने हेतु जरूरी विधि विधान शुरू हो गए थे। अब कपाट खुलने तक तक बाबा केदार शीतकालीन गददी स्थल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान रहेंगे। 29 अक्तूबर से ओंकारेश्वर मंदिर में ही बाबा पूजा अर्चना होगी।
इस मौके पर मंदिर समिति और प्रशासन के आलाधिकारी, जनप्रतिनिधि और देश भर से जुटे श्रृद्धालु मौजूद रहे।