गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में हर घर तिरंगा रैली
तीर्थ चेतना न्यूज
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में हर घर तिरंगा रैली निकाली गई। इस मौके पर नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प भी लिय गया।
सोमवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में प्रिंसिपल के दिशा निर्देशन में में हर घर तिरंगा यात्रा और नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । तिरंगा रैली में कॉलेज के छात्र/छात्राओं, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने उत्साह के साथ शिरकत की।
तिरंगा रैली को जीआईसी, कमांद में क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रभाविष्ट ने विचार रखे। हर घर तिरंगा यात्रा का समापन राजकीय महाविद्यालय कमांद के परिसर में प्राचार्य महोदय डॉक्टर गोरी सेवक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
हर घर तिरंगा यात्रा को सफल बनाने मे राजकीय इंटर कॉलेज कमांद के प्रधानाचार्य चिंतामणि वर्मा, गंभीर सिंह जरदारी, गौरव महर, राकेश सिल्सवाल, सोहन सिंह थपलियाल आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक ने छात्र-छात्राओं तथा महाविद्यालय परिवार को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
इस मौके पर परिसर में तथा प्राचार्य महोदय द्वारा पौधा का रोपण किया गया साथ ही साथ प्राध्यापक गण एवं छात्र छात्राओं , कर्मचारी गण के द्वारा भी पौधारोपण किया।
इस मौके पर डॉक्टर शेफाली शुक्ला, डॉ दीपक राणा, डॉक्टर बीना रानी डॉ प्रवीन,डॉक्टर शीशपाल सिंह , सोहन सिंह श्रीमती पूजा रानी, एवं श्रीमती प्रभादेवी, संजय बढ़ानी, दिनेश लाल, कुलदीप एवं अंकित आदि उपस्थित रहे।