गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण
तीर्थ चेतना न्यूज
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधा रोपण करते हुए इनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।
बुधवार को कॉलेक के प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक के दिशा निर्देशन में कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोमन रेंजर के बैनर तले विश्व पर्यावरण दिवस मनाया तथा प्राचार्य महोदय द्वारा पधारोपण किया गया । इस मौके प्राध्यापकों और छात्र/छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए गए पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।
इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ0 गोरी सेवक द्वारा द्वारा छात्रों छात्रों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जानकारी भी प्रदान की बताया गया कि कैसे हमें अपने पर्यावरण को का संरक्षण करना है और सभी को अपने आसपास एक-एक पौधारोपण जरूरकरना है। कार्यक्रम में महाविद्यालय डॉ दीपक राणा, डॉ प्रवीन,डॉक्टर मनोज कुमार, , डॉक्टर शीशपाल सिंह , श्री सोहन सिंह श्रीमती पूजा रानी, एवं श्रीमती प्रभादेवी, संजय बढ़ानी और महाविद्यालयकर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।