गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में प्राध्यापक और छात्रों ने ली पंच प्रण की प्रतिज्ञा
तीर्थ चेतना न्यूज
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक ने प्राध्यापकों और छात्र/छात्राओं को पंच प्रण की प्रतिज्ञा दिलाई।
आजादी के 75 वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में ,मेरी माटी मेरा देश के अभियान के तहत साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राचार्या डॉक्टर गौरी सेवक ने प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवम संस्थागत छात्र/छात्राओं को पञ्च प्राण की शपथ दिलाई।
इसके बाद एन0एस0एस0 स्वयंसेवियों एवं रोवर रेंजर इकाई के सदस्यों को मतदाता जागरूकता अभियान एवं हर घर तिंरगा अभियान के तहत् तिरंगा झंडा वितरण हेतु 30 तिरंगा झंडो के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रोवर रंेंजर ईकाई ने गांव में नशा उन्मूलन पर जनजागरूकता का प्रचार प्रसार किया ।
एन 0एस 0एस स्वयंसेवियों ने मतदाता जागरुकता आभियान के तहत गांव के लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया और गांव के लोगों मतदाता आभियान के तहत शपथ दिलाई।
इस मौके पर डॉक्टर दीपक राणा, एन एस एस ऑफिसर डॉक्टर प्रवीन, डाक्टर मनोज कुमार, डॉक्टर शीशपाल सिंह, श्री सोहन सिंह , श्रीमती पूजा रानी, श्री दिनेश लाल संजय बढ़ानी श्रीमती प्रभा देवी, कुलदीप सिंह,अंकित कुमार मौजूद रहे।