स्थानांतरण में व्याप्त खामियों को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिला जूहा. शिक्षक संगठन
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। वार्षिक स्थानांतरणों में व्याप्त तमाम खामियों को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर इस पर रोष प्रकट करते हुए सुधार हेतु ज्ञापन सौंपा।
बुधवार कोजूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने स्थानांतरण में व्याप्त खामियों पर रोष प्रकट किया। इस संबंध में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि महानिदेशक के पत्रांक-म०नि /277/ सेवा -2/ 2023 24 पत्रानुसार दुर्गम विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को दुर्गम विद्यालयों में ही सेवाएं देने का विकल्प प्रस्तुत करने पर सुगम में अनिवार्य स्थानांतरण में छूट प्रदान की गई है।
ऐसे शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया जिनका दुर्गम में ही सेवाएं देने का विकल्प था जबकि कुछ शिक्षकों के विकल्प का संज्ञान लेकर उन्हें छूट देते हुए 15 प्रतिशत की सीमा तक कुल पात्रता सूची को आगे बढ़ाते हुए अन्य शिक्षकों के नाम सम्मिलित कर दिए गए और उनका स्थानांतरण कर दिया गया जिससे शिक्षक अनभिज्ञ रहे।
जब दुर्गम से सुगम में अनिवार्य स्थानांतरण की पात्रता सूची में अन्य शिक्षकों को सम्मिलित किया गया तो उन्हें अपना विकल्प पत्र प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाना चाहिए था। एक्ट में प्रावधानित पारस्परिक स्थानांतरण न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ शिक्षकों के स्थानांतरण अनिवार्य व अनुरोध दोनों श्रेणियों में किए गए हैं।
जिला अध्यक्ष भगत सिंह भंडारी के नेतृत्व दुर्गम से सुगम में न जाने वाले शिक्षकों के संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद पौड़ी के समक्ष कड़ा विरोध किया गया और कहा गया कि प्रत्यावेदन करने वाले समस्त शिक्षक तब तक कार्यमुक्त नहीं किए जाएं जब तक इन प्रकरणों का निस्तारण नहीं किया जाए और पूर्व में जिन अध्यापकों द्वारा विकल्प भी नहीं भरा गया उनके प्रत्यावेदन पर भी सकारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा संगठन को आश्वासन दिया गया कि ऐसे शिक्षक जिन्होंने दुर्गम से सुगम में न जाने का विकल्प पहले प्रस्तुत किया था या विकल्प पत्र नहीं दिया था। वह अभी कार्यमुक्त ना हों।ऐसे सभी शिक्षकों के प्रत्यावेदनों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष भगत सिंह भंडारी ,जिला मंत्री मुकेश काला, ब्लॉक अध्यक्ष पदमेन्द्र सिंह लिंगवाल, ब्लॉक अध्यक्ष पाबौं मनमोहन सिंह चौहान, ब्लॉक मंत्री रजनीश अण्थ्वाल शामिल थे।