संकुल स्तरीय विज्ञान क्विज में जूनियर हाई स्कूल धारीखाल और विज्ञान प्रदर्शनी में नैल प्रथम
तीर्थ चेतना न्यूज
यमकेश्वर। ब्लॉक के गैंडखाल संकुल की संकुल स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में जूनियर हाई स्कूल धारीखाल ने और विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर हाई स्कूल नैल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान-क्विज तथा विज्ञान-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभारी समन्वयक राजेंद्र सिंह नेगी जी द्वारा मॉं सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर तथा बच्चों द्वारा मॉं सरस्वती की वंदना से किया गया।
विज्ञान क्विज के तहत लिखित और मौखिक मूल्यांकन आयोजित किए गये। जिसमें जूनियर हाई स्कूल धारीखाल की कुमारी सिमरन और कुमारी कल्पना ने अपने विद्यालय को प्रथम स्थान, जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी की कुमारी खुशी एवं कुमारी नेहा ने अपने विद्यालय को द्वितीय स्थान और जूनियर हाई स्कूल कुण्ड के प्रवेश कुमार तथा कुमारी स्वाती ने अपने विद्यालय को तृतीय स्थान प्रदान करवाया।
द्वितीय सत्र में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल के जूनियर हाई स्तर के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्धारित थीम्स पर प्रोजेक्ट, चार्ट, मॉडल आदि प्रदर्शित किए गये। विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नैल के शुभम एवं दिव्यांशु द्वारा अपने विद्यालय को प्रथम स्थान प्रदान कराया गया।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धारीखाल द्वितीय और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुण्ड तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में गजेंद्र पाल सिंह रावत, श्रीमती सुनीता राणा तथा श्रीमती पूनम सिलस्वाल द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन जेपी कुकरेती द्वारा किया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं द्वारा 10 फरवरी को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में संकुल संसाधन केंद्र गैण्डखाल का प्रतिनिधित्व किया जाएगा। प्रतियोगिता के समापन में प्रभारी समन्वयक राजेंद्र सिंह नेगी जी द्वारा सभी स्थान प्राप्त विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए महत्वपूर्ण ज्पचे ंदक ज्तपबो से अवगत कराया गया।