जूनियर हाई स्कूल बिजन बड़ी में छात्रों को सुगंधित मीठा दूध वितरण शुरू

जूनियर हाई स्कूल बिजन बड़ी में छात्रों को सुगंधित मीठा दूध वितरण शुरू
Spread the love

यमकेश्वर। गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी में मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना शुरू हो गई। इसके तहत छात्रों को सुगंधित मीठा दूध मुहैया कराया जा रहा है।

सेमवार को एस०एम०सी० सदस्यों / अभिभावकों की उपस्थिति में ग्राम सभा प्रधान उदयसिंह, उपप्रधान बलवंत सिंह, एस०एम०सी० अध्यक्ष जसवेन्द्र सिंह तथा सचिव एस०एम०सी० /प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा देशवाल की मौजूदगी में इसका शुभारंभ किया गया।

दिए गए निर्देशों के मुताबिक दूध तैयार कर बच्चों को आवंटित किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए सहायक अध्यापक जेपी कुकरेती जी द्वारा फोर्टीफाइड मीठा सुगंधित दूध की गुणवत्ता तथा उसमें उपस्थित पोषक तत्वों के बारे में विस्तार से उपस्थित सदस्यों तथा बच्चों को अवगत कराया गया।

दूध पाउडर से दूध निर्मित करने, उसके रखरखाव, मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। द्वितीय- सत्र में जुलाई माह की एस०एम०सी० मासिक बैठक में वित्तीय वर्ष : 2021-22 की सी०ए० ऑडिट की रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की गई।

इसके अलावा विद्यालय में शौचालय की स्थिति तथा पेयजल-बाधिता पर भी प्रधानाध्यापिका द्वारा विस्तार से सदन को अवगत कराया गया। नामांकित सभी बच्चों के पास पाठ्य-पुस्तकों की उपलब्धता तथा बच्चों के शैक्षिक स्तर पर भी माता-पिता/ अभिभावकों के साथ चर्चा-परिचर्चा की गई। विद्यालय में भौतिक संसाधनों की उपलब्धता-पूर्ति हेतु ग्राम-सभा प्रधान जी एवं उप-प्रधान जी द्वारा अपने महत्वपूर्ण सुझावों के साथ-साथ ग्राम-सभा द्वारा आवश्यक सहयोग दिए जाने का भी पूर्ण आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर ग्राम-सभा प्रधान श्री उदय सिंह जी, उप-प्रधान श्री बलवंत सिंह जी, अध्यक्ष एस०एम०सी० जसवेंद्र सिंह जी अन्य सदस्य और अभिभावक श्रीचंद, विद्यादत्त , दिनेशचंद , कु० ममता तथा अन्य अभिभावकों के साथ-साथ विद्यालय परिवार से प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा देशवाल, सहायक अध्यापक जेपी कुकरेती, सहायक अध्यापिका श्रीमती सुनीता बहुगुणा तथा भोजन माता श्रीमती गुड्डी देवी उपस्थित थे। दुग्ध वितरण विषयक समस्त आयोजन तथा बैठक का संचालन अध्यापक जेपी कुकरेती जी द्वारा किया गया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *