गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी में मनाया गया“प्रवेश-उत्सव’“

गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी में मनाया गया“प्रवेश-उत्सव’“
Spread the love

यमकेश्वर। गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में “नामांकन पखवाड़े“ के तहत “प्रवेश उत्सव“ धूमधाम से मनाया गया।

सोमवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की आम सभा की बैठक में कक्षा-06 में नव प्रवेशित बच्चों का स्वागत किया गया तथा कक्षा-08 उत्तीर्ण बच्चों का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के वार्षिक शैक्षिक संप्राप्ति स्तर की अभिभावकों के साथ विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गई।

समिति के सदस्यों द्वारा वित्तीय वर्ष 2021- 22 की सामाजिक सम्परीक्षा (सोशल ऑडिट) भी की गई। प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा देशवाल द्वारा सदन में सभी अनुदानों के उपभोग विषयक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। विद्यालय अनुदान, यूनिफार्म मद, खेल सामग्री मद के साथ-साथ पी०एम० शक्ति पोषण योजना (एम०डी०एम०) के क्रियान्वयन पर भी समिति के सदस्यों द्वारा समीक्षा की गई।

कोविड-19 के कारण वितरित किए गए “खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण“ पर भी समिति के सदस्यों द्वारा प्रत्येक अभिभावकों से चर्चा कर संतोष व्यक्त किया गया। बैठक के द्वितीय सत्र में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए “विद्यालय प्रबंधन समिति“ तथा “विद्यालय सामाजिक सम्परीक्षा समिति“ का पुनर्गठन भी किया गया।

जसवेन्द्र सिंह और श्रीमती पवित्रा देवी पुनः निर्विरोध, क्रमशः अध्यक्ष और उपाध्यक्ष- विद्यालय प्रबंधन समिति चयनित किए गए। इस अवसर पर ग्राम सभा प्रधान उदय सिंह, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति जसवेन्द्र सिंह, वार्ड मेंबर श्रीमती सुलोचना देवी और वार्ड मेंबर श्रीमती मधु देवी, उपाध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति श्रीमती पवित्रा देवी, अभिभावक अनिल सिंह, दिनेश चंद, गब्बर सिंह, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती राखी देवी, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती दीपा देवी तथा समस्त अभिभावकों के उपस्थित थे।

विद्यालय की ओर से प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा देशवाल, सहायक अध्यापक श्री जेपी कुकरेती और सहायक अध्यापिका श्रीमती सुनीता बहुगुणा तथा भोजन माता श्रीमती गुड्डी देवी उपस्थित रहीं । बैठक का संचालन सहायक अध्यापक श्री जेपी कुकरेती जी द्वारा किया गया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *