विभाग की घोषणा का जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने किया स्वागत

विभाग की घोषणा का जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने किया स्वागत
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

पौड़ी। प्रोजेक्ट के तहत संचालित गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक की तैनात करने के शिक्षा निदेशक की घोषणा का राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की पौड़ी जिला इकाई ने स्वागत किया।

शुक्रवार को हुई राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की पौड़ी जिला इकाई की बैठक में विभाग के इस निर्णय का स्वागत किया गया। साथ ही स्कूली शिक्षा मंत्री, डीजी शिक्षा और निदेशक का आभार प्रकट किया गया। जिलाध्यक्ष भगत सिंह भंडारी ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि अब शिक्षकों के प्रमोशन के मौके बढ़ेंगे। साथ ही स्कूलों को मुखिया मिलेगा।

उन्होंने कहा कि संगठन लगातार शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी के लिए प्रयासरत है और इसमें सफलता भी मिल रही है। संगठन शिक्षकों के त्रिस्तरीय कैडर के लिए भी लगातार आवाज उठा रहा है।

महामंत्री मुकेश काला ने कहा कि ये संगठन के संघर्ष का परिणाम है कि प्रोजेक्ट के स्कूलों में प्रधानाध्यापक की तैनाती का ऐलान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के स्तर से इसकी जिस तरह से मजबूत पैरवी शासन में की गई वो सराहनीय है।

इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष दीवान रावत, हेमंत गैरोला, देवेंद्र नेगी, विक्रम सिंह, भोपाल रावत, पवन देवलियाल, विपिन रांगड़, लक्ष्मण सिंह, मनमोहन चौहान, पदमेंद्र लिंगवाल, चंद्रमोहन बिष्ट, अनिल भटट, मनोज राणा, मेहरबान सिंह बिष्ट, भूपेंद्र सिंह, रजनीश अंथवाल, मातबर सिंह चौहान, लक्ष्मण नेगी, विपिन चौहान, सुरेंद्र सिंह रावत, हुकम सिंह, देंवेंद्र असवाल, रश्मि बिष्ट, विजयलक्ष्मी कोटवाल, अंजली रावत, जागृति कुकरेती, नरेंद्र पुंडीर भरत, सिंह रावत, विजेंद्र भटट, धर्मानंद गौड़, महेंद्र पाल, अरविंद आलोक, दिनेश नेगी, संदीप गुसाईं, दीपक बडथ्वाल, वीरेंद्र जोशी, पुष्पराज आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *