जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन पौड़ी की बैठक में विभिन्न मुददों पर चर्चा

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन पौड़ी की बैठक में विभिन्न मुददों पर चर्चा
Spread the love

सतपुली। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन की पौड़ी जिला इकाई की बैठक में शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी के नामित सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

रविवार को जिलाध्यक्ष भगत भंडारी की अध्यक्षता में हुई जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन की पौड़ी जिला इकाई की बैठक में जिला कार्यकारिणी में नामित सदस्यों को सम्मानित एवं पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है। बैठक में 15 ब्लॉकों के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

बैठक में जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों और स्कूलों से जुड़े विभिन्न मुददों पर चर्चा की गई। साथ ही मांगों को सक्षम मंच पर मजबूती के साथ रखने का जोर दिया गया। इसमें त्रिस्तरीय व्यवस्था/ एल० टी० संविलियन की व्यवस्था लागू करने,17140 वेतन विसंगति का निदान, चयन प्रोन्नत वेतनमान के प्रकरणों को समिति की बैठक आयोजित कर शिक्षकों को लाभ दिया जाय।

वरिष्ठ कनिष्ठ वेतन विसंगति का निर्धारण कर सभी पात्र शिक्षकों को लाभ देने, बी आर पी/ सी आर पी को नियुक्ति में प्रा० शि० के शिक्षकों को प्राथमिकता देने, सेवाकाल में तीन पदोन्नति का लाभ देते हुए प्रधानाध्यापक की अगली पदोन्नति तय होनी चाहिए। समग्र शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों के वेतन के सम्बन्ध में पूर्णकालिक निदान होना चाहिए। कोरोना संक्रमण काल में ड्यूटी में कार्यरत शिक्षकों को उपार्जित अवकाश में विलम्ब होने के कारण बैठक में रोष व्यक्त किया गया।

एक ही परिसर में स्थित प्राथमिक जूनियर विद्यालयों के कोटिकरण में भिन्नता होने के कारण इसका निदान करने, सेवा पुस्तिका और जी पी एफ पासबुकों में अंकना करने, सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेशंन प्रकरणों पर लेट लतीफी पर खेद व्यक्त किया गया है। आदर्श जूनियर विद्यालयों में रिक्त पदों नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ की जाय। स्थानान्तरण और पदोन्नति काउन्सिलिंग के माध्यम से की जाय।

बैठक में प्रान्तीय उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत ,पूर्व जिलाध्यक्ष जयचन्द्र आर्य ,पूर्व जिला कोषाध्यक्ष संजय केडियाल जी को जनपद कार्यकारिणी द्वारा स्मृति चिह्न और माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

विचार व्यक्त करने वालों में जिलाध्यक्ष भगत भण्डारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोपाल सिंह रावत , जिला मंत्री मुकेश काला ,जिला कोषाध्यक्ष पवन देवलियाल, वरिष्ठ संयुक्त मंत्री विपिन रांगण,प्रान्तीय उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत,प्रान्तीय सदस्य हेमन्त गैरोला ,जयचन्द्र आर्य,संजय केडियाल,लक्ष्मण सिहं नेगी,लक्ष्मण सिंह रावत,मनमोहन सिंह चौहान,कैलाश पंवार,विपिन चौहान, मेहरबान सिंह बिष्ट ,हुकमसिंह ,महिमानंद जखमोला,धर्मानंद गौड,अनिल भट्ट,अरविन्द आलोक , चन्द्रमोहन विष्ट , देवेन्द्र सिंह असवाल,लक्ष्मी रावत,श्रीमती विनीता जोशी ,नरेन्द्र सिंह पुण्डीर,प्रेमप्रकाश कुकरेती,कुंवर सिंह राणा,दीपक बडथ्वाल, मनोज रावत,भूपेन्द्र सिंह रावत,जयपाल भण्डारी,नागेन्द्र डोबरियाल, दिनेश नेगी,बिजेन्द्र भट्ट,मनोज राणा,पूरण सिंह रावत ,दिनेश सोनी, राकेश चौहान,विपिन भट्ट,जयदेव बडोनी,दिनेश रावत,कुलदीप रावत,कान्ति प्रसाद थपलियाल, तेजवन्त सिंह आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन जिला मंत्री मुकेश काला द्वारा किया गया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *