स्कूल और उच्च शिक्षा में भी नौकरी घोटाला
इन पर पर्दा डालने के बड़े स्तर से हो रहे प्रयास
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा में भी नौकरी घोटोले की बात सामने आ रही है। तमाम चर्चाएं हो रही हैं। इस पर पर्दा डालने की तमाम स्तरों से प्रयास हो रहे हैं। ये बात अलग है कि अब तमाम नाम सामने आने लगे हैं। संबंधों को लेकर कानाफूसी भी खूब हो रही है।
दो दिनों से सोशल मीडिया में एक लिस्ट वायरल हो रही है। हिन्दी न्यूज पोर्टल इसकी पुष्टि नहीं करता है। इस लिस्ट में एक पूर्व मंत्री के नाते रिश्तेदारों के नाम और शिक्षा विभाग में उन्हें उपहार में दी गई नौकरियों का जिक्र है। लिस्ट में सारी परिजन इत्तर राज्य के निवासी हैं। चर्चाएं उक्त नेता के मंत्री रहने के दौरान भी होती रही हैं।
इसके अलावा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में तमाम पदों पर हुई नियुक्तियों को लेकर सवाल उठते रहे हैं। एक-एक नाम के बड़े चेहरों के साथ संबध को लेकर भी काफी स्पष्टता है। बावजूद सब कुछ हर हर गंगे है। इस प्रकार के नौकरी घोटाले पर पर्दा डालने के खूब प्रयास हो रहे हैं।
स्कूल/कॉलेजों के संबंध में चर्चा लोक सेवा आयोग तक पहुंच गई है। तमाम बातें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि कुछ युवा इस मामले को एसटीएफ तक भी पहुंचा चुके हैं। इसके अलावा कई नामों को लेकर कानाफूसी भी खूब हो रही है।
स्कूली शिक्षा विभाग के वित्तीय मान्यता वाले स्कूल और उच्च शिक्षा विभाग के वित्तीय मान्यता वाले कॉलेजों में तो शिक्षक/प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर सवाल आम हैं। इस तरह से यूकेएसएसएससी के पेपर लीक मामले के बहाने उत्तराखंड में मची सरकारी नौकरियों की लूट की पूरी कहाने सामने आ रही है।