गवर्नमेंट पीजी कॉलेज जयहरीखाल में पौधा रोपण
जयहरीखाल। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, जयहरीखाल में रोवर्स रेंजर्स के तत्वावधान में कॉलेज परिसर में पौधा रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का सुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. लवनी रानी राजवंशी द्वारा पौधा रोपण कर किया गया इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं ,प्राध्यापकों और शैक्षणिक कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा ,साथ ही उनके द्वारा आह्वाहन किया गया की लगाए गए पौधों का संरक्षण करना भी आवश्यक है।
रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ. विनीता और सह प्रभारी डॉ. शिप्रा द्वारा महाविधालय में हरेला पखवाड़े के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया , रोवर्स रेंजर्स के छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय में वृक्षारोपण के अंतर्गत फलदार, छायादार और शोभादार पौधे रोपे गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी डॉ विनीता ने बताया कि जनमानस में वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरूकता का संचार किया जाना आवश्यक है द्यमहाविद्यालय के सभी संकायों, आसपास के क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय के वरिष्ट प्राध्यापक प्रो मधवाल, डॉ0 पंकज बहुगुणा ,डॉ0 आर के द्विवेदी, डॉ. कमलकुमार, डॉ व पंकज कुमार,डॉ0 शेफाली रावत, डॉवअर्चना नौटियाल , डॉ0 पवनीका चंदोला,डॉ0 कृतिका क्षेत्री,डॉ0 शुभम काला , डॉव वी के सैनी, डॉ वरुण कुमार और शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री मुकेश,श्री मनोज, प्रदीप कुमार, रूप सिंह, अनिल, दीप्ति आदि मौजूद रहे।