ऋषिकेश। भाजपा के युवा नेता रविंद्र बेलवाल को जौलीग्रांट एयर पोर्ट सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। सलाहकार समिति में बेलवाल समेत चार लोगों को भी सदस्य नामित किया गया है।
क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक की सलाह पर देहरादून के जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने चार लोगों को जौलीग्रांट एयर पोर्ट सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया है।
इसमें भाजपा के युवा नेता रविंद्र बेलवाल, एनएसएम इंडस्ट्रीज के निदेशक पर्व मित्तल, भाजपा नेता राजीव तलवार, भाजयुमो नेता संजीव सिंह चौहन के नाम शामिल हैं।
भाजपा नेता बेलवाल ने सौंपी गई जिम्मेदारी के लिए केंद्रीय मंत्री मंत्री हरिद्वार के सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक का आभार प्रकट किया। क्षेत्र के लोगों ने बेलवाल की ताजपोशी पर हर्ष व्यक्त किया।