क्रिकेटर विराट कोहली को आपदा कोष से हुए करीब 47 लाख के भुगतान का मामला गरमा गया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत को स्वयं इस मामले में आगे आना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने क्रिकेटर विराट कोहली को एक विज्ञापन का करीब 47 लाख रूपये का भुगतान किया था। सूचना के अधिकार में इसका खुलासा हुआ। भाजपा ने अब इसे मुददा बना दिया है। आरोप लग रहा है कि सरकार ने आपदा राहत के कोष से उक्त भुगतान किया।
इस मामले में हुए हो हल्ले को देखते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत को स्वयं आगे आना पड़ा। रावत ने दो टूक कहा कि कोहली बड़ी शख्सियत हैं। सूबे को आपदा के दंश से उभारने के लिए सरकार ने हर तरह से प्रयास किए। इसी क्रम में सेलिब्रेटी का सहयोग लिया गया।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि भुगतान कहां से हुआ ये सरकार की व्यवस्था होती है। कहा कि भाजपा इस मामले को बेवजह तूल दे रही है।