क्या सिटिंग विधायकों के टिकट काटने में हिचकिचा रही भाजपा
देहरादून। तमाम सर्वे और कार्यकर्ताओं के फीडबैक में निगेटिव मार्क्स पाने वाले विधायकों के टिकट काटने में भाजपा की हिचकिचाहट सामने आने लगी है। पार्टी के सूत्र इसकी तमाम वजह गिना रहे हैं। यही नहीं टिकट कटने की जद में आ रहे विधायकों का बॉडी लैंग्वेज भी ऑल इज वेल वाला हो गया है।
करीब एक साल से भाजपा के अंतपुर से ये बात सामने आ रही थी कि खराब परफारमेंस वाले सिटिंग विधायकों के टिकट काटे जाएंगे। चर्चा रही हैं कि भाजपा ने विधायकों के बारे में करीब पांच सर्वे कराए। कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया।
इसके बाद करीब दो दर्जन विधायकों के टिकट कटने की बात सामने आईं। अब चुनाव से ठीक पहले ये बात सामने आ रही है कि सिटिंग विधायकों के टिकट काटने में पार्टी हिचकिचाने लगी है। पार्टी को लगता है कि टिकट कटने पर नुकसान हो सकता है।
हालांकि टिकट फाइनल करने से पहले पर्यवेक्षकों से तमाम विधानसभा क्षेत्रों की रिपोर्ट मांगी गई है। जिस प्रकार की रिपोर्ट मिल रही हैं उससे भी यही लग रहा है कि शायद ही किसी सिटिंग विधायक का टिकट पार्टी काटे। टिकट कटने की जद में आ रहे विधायकों का बॉडी लैंग्वेज भी ऑल इज वेल वाला हो गया है।
हालांकि पार्टी के कुछ दिग्गज नेता अभी भी मान रहे हैं कि कई सिटिंग विधायकों के टिकट कटेंगे।