जयश्री फार्म में होली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम

जयश्री फार्म में होली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम
Spread the love

सरहानीय कार्यों के लिए सम्मानित की गई महिलाएं और बुजुर्ग

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। होली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जयश्री फार्म में आयोजित कार्यक्रम में समाज में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं और बुजुर्गों को सम्मानित किया गया।

हिमांशु बिजल्वाण और नीलम बिजल्वाण के संयोजन में आयोजित होली महिला और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। शिक्षाविद बीडी रतूड़ी, आशाराम व्यास आदि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाई दी। साथ ही मातृ शक्ति को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी गई।

इस मौके पर नीलम बिजल्वाण ने कहा कि महिला परिवार और समाज की धुरी होती हैं। समाज और राष्ट्र की बेहतरी महिला की बेहतरी और सम्मान में निहीत है। उन्होंने महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। हिमांशु बिजल्वाण ने कहा कि बुगुर्गों का आशीर्वाद और अनुभव समाज के लिए उत्प्रेरक का काम करते हैं।

इस मौके पर समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं और बजुर्गों को हिमांशु बिजल्वाण और श्रीमती नीलम बिजल्वाण द्वारा सम्मानित किया गया। इसमें क्षेत्र में काम कर रही आशा कार्यकत्री और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों भी शामिल थी।
इस मौके पर चंदन और फूलों की होली खेली गई। लोक गायक विनोद बिजल्वाण के नेतृत्व में लोक गायकों ने अपने स्वर का जलवा बिखेरा।

इस मौके पर बीडी रतूड़ी, राम सिंह सजवाण, डीपी रतूड़ी दिनेश व्यास, एडवोकेट राकेश सिंह, शैलेंद्र बिष्ट, डा. जनार्दन कैरवाण, सुंदर सिंह राणा, एडवोकेट रमाबल्लभ भटट, कमल सिंह रावत, एडवोकेट ज्योति उनियाल, अनिता कोटियाल, अनिता रावत, ममता नेगी, बजरंग बिजल्वाण, उमेद सिंह चौहान, दीपक खत्री, डा. प्रकाश बिजल्वाण,  अंजलि रमोला, उषा बिजल्वाण, सुमित्रा पंवार, रेणु लखेड़ा, पुष्पा चौहान, बबली गोदियाल, विजयलक्ष्मी, सरोज बाला, अर्चना नेगी, निर्मला उनियाल,सपना राणा, ंसंगीता उनियाल, उर्मिला ममगाईं, अमिता उनियाल, सविता सेमवाल, सुजाता खत्री, पूनम बिष्ट, रेणु बिजल्वाण, शीला रतूड़ी, मंजू भटट, कांता डोभाल, सुधा डोभाल, मधु, रीना, रंजना व्यास, रीता ठाकुर, प्रमिला बिजल्चाण, अंजू सकलानी, रेखा, उर्मिला उनियाल, सरला जोशी, कमला चौहान, कमल सिंह रावत,  बीरा देवी आदि मौजूद थे। 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *