दो दिवसीय अंतर विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिाएं शुरू

दो दिवसीय अंतर विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिाएं शुरू
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। ऋषिकेश क्षेत्र के स्कूलों की दो दिवसीय अंतर विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताएं मंसादेवी में शुरू हो गई। पहले दिन आयोजित विभिन्न प्रतिस्पद्धाओं ने छात्र/छात्राओं ने दमदार प्रदर्शन किया।

गुरूवार को उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय और एबीएम इंटर कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल डीबीपीएस रावत ने दीप प्रज्जवलित कर बतौर मुख्य और विशिष्ठ अतिथि प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सुधीर राय ने बच्चों जीवन में खेल-कूद के महत्व पर प्रकाश डाला।

कहा खेलकूद जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। निर्णय लेने की क्षमता का विकास करते हैं। ये सहयोग और लक्ष्य के प्रति सजग बनाते हैं। कार्यक्रम के संयोजक मंडल के सभी पदाधिकारियों मुख्य अतिथि एंव विशिष्ठ अतिथि का समृतिचिहन एंव फूल-मालाओं से स्वागत किया । प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी, खो-खो, लम्बी रेस, दौड़ 50 मी0, 100मी0, 200 मी0, चम्मच रेस की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व खेल प्रशिक्षक नागेश राजपूत सी0आर0सी0 संजय गौड़, शेर सिंह थापा डी0पी0 रतूड़ी और आयोजन के समस्त पदाधिकारी एंव विभिन्न विद्यालयों के प्रबन्धक एंव प्रधानाचार्य बंशीधर पोखरियाल, डा0 अनिल चौहान, राहुल रावत, गोपाल सिंह बिष्ट राकेश त्यागी, संजय पाण्डेय, मधुर जखमोला, दीपक बिष्ट, हिमांशू गुप्ता, श्रीमती परवीन सहगल, गोविन्द राम पोखरियाल, देवेन्द्र सजवाण, श्रीमती मीनाक्षी रावत, श्रीमती सीता बिष्ट, श्रीमती रीता त्यागी, आदि की गरिमामयी उपस्थिती रही।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *