महंगाई और बेरोजगारी है भाजपा की उपलब्धिःजयेंद्र रमोला

महंगाई और बेरोजगारी है भाजपा की उपलब्धिःजयेंद्र रमोला
Spread the love

ऋषिकेश। भाजपा सरकार ने उत्तराखंड में पिछले पांच सालों में महंगाई और बेरोजगारी में ईजाफा किया। भाजपा चुनाव में इस पर जवाब देने की स्थिति में नहीं है।

ये कहना है ऋषिकेश विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला का। रमोला मंगलवार को श्यामपुर के लक्कडघाट, विस्थापित, चंद्रेश्वर नगर व विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया । इस दौरान जयेन्द्र रमोला ने क्षेत्र के मतदाताओं से वोट मांगते हुए क्षेत्र में विकास करने का भरोसा दिया।

कंग्रेस के विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जनसभा के दौरान जनता का भरपूर आशीर्वाद ओर अपार समर्थन मिल रहा है जिससे साफ है कि प्रदेश में ओर ऋषिकेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है रमोला ने महंगाई के मुद्दे को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखे हमले बोले कहा कि मौजूदा महंगाई केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की विफलता का प्रमाण है महंगाई ने प्रत्येक घर का बजट बिगाड़ कर अशांति पैदा कर दी है।

भाजपा की सबसे बड़ी नाकामी महंगाई और बेरोजगारी है। रमोला ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने 5 सालों में सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है ,और सत्ता का बंदरबांट किया है। रमोला ने बताया किबआगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता भाजपा विधायक को सत्ता से हटाने को तैयार है। क्षेत्र की जनता जाग चुकी है अब वह निष्क्रिय विधायक को बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे और भाजपा को सत्ता से बेदखल कर ऋषिकेश में कांग्रेस को विजय बनाकर क्षेत्र का विकास करेंगे।

डॉ के एस राणा ने कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र की जनता को ठगा गया है , जनता ने उन्हें तीन बार क्षेत्र के विकास करने का मौका दिया परंतु निवर्तमान विधायक ने विकास के नाम पर सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं का विकास किया है और रोजगार में सिर्फ अपने पुत्र की नौकरी लगाने का बार बार प्रयास किया है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *