इग्नू के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला सेंटर पर परीक्षाएं संपन्न
तीर्थ चेतना न्यूज
डोईवाला। इग्नू के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डोईवाला स्थित कें प सत्रांत की परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई।
केंद्र पर एक जून से प्रारंभ हुई परीक्षाएं सात जुलाई शुक्रवार को संपन्न हो गई। कॉलेज की इग्नू समन्व्यक डॉ राखी पंचोला के अनुसार इस सत्र में 6861 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ डी सी नैनवाल ने महाविद्यालय के इग्नू केंद्र को विद्यार्थियों के लिय सुलभ बताया।
परीक्षाओं का निरीक्षण इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ डिमरी द्वारा किया गया जिसमें केंद्र की व्यवस्थाओं को उपयुक्त पाया गया।इग्नू केंद्र में श्री महेश कुमार, श्री बृजमोहन ,श्री राजेश कुमार,श्री सुनील नेगी,श्री सविता नेगी सहयोग प्रदान कर रहे हैं।