मेयर अनिता ममगाईं के अगुवाई में धूमधाम से मनाई गई ईगास बग्वाल

मेयर अनिता ममगाईं के अगुवाई में धूमधाम से मनाई गई ईगास बग्वाल
Spread the love

जमकर खेले गए भैलो, खाणी पेणी चखल पखल.

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं के नेतृत्व में बापूग्राम में ईगास बग्वाल धूमधाम से मनाई गईं। लोगांे ने जमकर भैलो खेले और पहाड़ी व्यंजन छके।

बुधवार को बीस बीघ बापूग्राम क्षेत्र में लोकपर्व ईगास बग्वाल की धूम रही। मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं की अगुवाई में इसके लिए कार्यक्रम स्थल को खास तरह से तैयार किया गया था। लोगों ने परंपरागत भैले खेले और युवा पीढ़ी को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही इस मौके पर पहाड़ के पारंपरिक व्यंजन परोसे गए।

मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने भैलो पर खूअ हाथ अजमाए। सामूहिक भैले खेले गए। इसमें समाज के हर वर्ग ने शिरकत की। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को इगास की शुभकामनाएं दीं। लोक कलाकारों ने लोक संस्कृति की छटा बिखेरी। इस दौरान सामूहिक रूप से भैलो खेला गया, आतिशबाजी हुई व दीप जलाए गए।

इस मौके पर मेयर श्रीमती ममगाईं ने कहा कि परंपरागत त्योहारों की जानकारी, इनकों मनाने के पीछे के मंतव्य के बारे में बच्चों को जरूर जानकारी दें। उन्होंने ऋषिकेश के लोगों को ईगास बग्वाल की शुभकामनाएं दी।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *