तीर्थनगरी ऋषिकेश में धूमधाम से मनाई जाएगी इगास बग्वाल
खेले जाएंगे भैले, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रहेगी धूम
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में इगास बग्वाल धूमधाम से मनाई जाएगी। इसमें भैले खेले जाएंगे, गढ़ व्यंजनों की खाणी पेणी चखल पखल रहेगी।
ऋषिलोक वैलफेयर सोसायटी के बैनर तले इगास बग्वाल का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा ईगास बग्वाल पर्व को लेकर शुरू की गई मुहिम को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने आगे बड़ाने का काम किया है। इस दिन राज्य सार्वजनिक अवकाश रहेगा। महापौर श्रीमती अनिता ममगाईं ने इसके लिए सीएम का आभार प्रकट किया।
महापौर श्रीमती अनिता ममगाईं ने बताया कि तीर्थ नगरी में उत्तराखंडी संस्कृति के इस महापर्व की चमक दिखाई देनी शुरु हो गई है। पर्व को लेकर पहाड़ की संस्कृति से जुड़े लोगों में अपार उत्साह है। आशुतोष नगर में आगामी चार नंवबर को ईगास पर्व ऋषिलोक वैलफेयर सोसायटी द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिससे भैला खेला जायेगा।
लोक संस्कृति के वाध्ययंत्रों के साथ उत्तराखण्डी व्यंजन भी कार्यक्रम का प्रमुख आर्कषण होंगे। ईगास को लेकर सोसायटी की बैठक में भी महापौर ने शिरकत की और पर्व की तमाम तैयारियों का जायजा लिया। महापौर ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का तीर्थ नगरी पैतृक स्थान है । उनसे कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आग्रह किया जायेगा।
बैठक में राजकुमारी जुगलान, अशर्फी राणावत ,फेरु जगवानी, दिनेश बिश्नोई, सतपाल चोपड़ा, नवीन अरोड़ा, गंगा जोशी, पुष्पा भट्ट, लता अरोड़ा, सुनीता,नमिता जगवानी, कविता, राजेश्वरी लेखवार, सत्यनारायण लेखपार, मोहनलाल रतूड़ी, रोसा देवी सहित सोसायटी से जुड़े लोग मौजूद रहे।