उत्तराखंड में कांग्रेस सत्ता में आई तो बहाल होगी पुरानी पेंशन
देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस सत्ता में आई तो सरकारी शिक्षक/कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होगी। प्रयास होगा की पुरानी पेंशन बहाल करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बनें। कांग्रेस के इस स्टैंड की शिक्षक/कर्मचारियों की बीच सराहना हो रही है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली की बात को लेकर उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्थिति स्पष्ट की। कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो पहली कैबिनेट और पहले विधानसभा सत्र में पुरानी पेंशन बहाली के मामले को रखा जाएगा।
प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा। साथ उन सारे विकल्पों को लेकर आगे बढ़ा जाएगा जिससे सरकारी शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बाहल हो सकें। प्रयास होगा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनें जहां पुरानी पेंशन बहाल होगी।
पुरानी पेंशन बहाली पर कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के मुखिया हरीश रावत को पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा का दबाव माना जा रहा है। कांग्रेस के इस दो टूक स्टैंड से एनपीएस वाले शिक्षक/कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।