सेंट ज्यूडस स्कूल की सृजन्या झल्डियाल ने प्राप्त किए 95 प्रतिशत अंक

देहरादून। आईसीएसई बोर्ड की 10 वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। इसमें सेंट ज्यूडस स्कूल की सृजन्या झल्डियाल ने प्राप्त किए 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
राजकीय शिक्षक संघ के देहरादून जिला इकाई के अध्यक्ष सुभाष झल्डियाल की मेधावी बेटी सृजन्या झल्डियाल ने आईसीएसई बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए।
इसमें गणित में 99, कंप्यूटर में 98, विज्ञान में 94, इतिहास/ना.शा/ भूगोल में 94 हिन्दी में 93 और अंग्रेजी में 88 अंक प्राप्त किए। सृजन्या के पिता और मां दोनो ही शिक्षक हैं।