स्कूल के पास से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन को हटाएं

स्कूल के पास से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन को हटाएं
Spread the love

कांग्रेस ने पावर कारपोरेशन के एसडीओ कार्यालय को सौंपा ज्ञापन

तीर्थ चेतना न्यूज

मुनिकीरेती। नगर कांग्रेस कमेटी ढालवाला-मुनिकीरेती ने उत्तराखंड पावर कारपोरेशन (बिजली विभाग) के एसडीओ, मुनिकीरेती के कार्यालय को कैलाश गेट स्थित ओंकारानंद स्कूल के पास 11 केवी की बिजली लाइन को हटाने हेतु ज्ञापन सौंपा।

स्थानीय जन समस्याओं के निराकरण के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता लगातर क्षेत्र में सक्रिय हैं। जलभराव की स्थिति हो यहा सड़कों के गडढे हर मामले को पार्टी कार्यकर्ता सक्षम मंच तक पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को कांग्रेसियों ने एसडीओ कार्यालय को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में ओंकारानंद स्कूल के निकट 11 केवी की बिजली की लाइन को हटाने के मांग की गई है। इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष महावीर खरोला एवं जिला प्रवक्ता एडवोकेट अनिल रावत ने कहा कि लिए कई वर्षों से क्षेत्रवासी मांग कर रहे हैं। बिजली की यह लाइन स्कूल के पीछे पेड़ों की टहनियों से टच होते हुए स्कूल की बिल्डिंग और कई घरों के ऊपर से जा रही है। परिणाम हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

इस पर कई हादसे हो भी चुके हैं। जुलाई 2019 में एक हादसे के बाद क्षेत्रीय विधायक ने लाइन को हटाने के लिए विभाग को निर्देशित भी किया। मगर, इस पर अमल नहीं हुआ। जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि 2019 में इस बिजली की लाईन की चपेट में आने से 11 वर्षीय संतोष की मृत्यु के बाद भी विभाग अभी तक इस 11 केवी की बिजली लाइन को नहीं हटा पाया और ना ही विभाग ने अभी तक संतोष के परिवार को उसकी मृत्यु का कोई मुआवजा दिया।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव दिनेश भट्ट और दिनेश सकलानी ने कहा कि क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है स्कूल बिल्डिंग से टच होने के साथ-साथ बिजली की तारें पेड़ों की टहनियों से होकर गुजर रही है क्या बिजली विभाग किसी बड़ी अनहोनी घटना का इंतजार कर रहा है विद्युत विभाग शीघ्र कार्रवाई कर इस लाइन को हटाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी पूरे क्षेत्र वासियों के साथ एक उग्र जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड मुनी की रेती, अधिशासी अभियंता नई टिहरी एवं शासन प्रशासन की होगी इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *