होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर 121 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण
ऋषिकेश। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, ऋषिकेश द्वारा सर्वहारानगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय-दो में लगाए गए होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में 121 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
निदेशक होम्योपैथी, उत्तराखंड एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के निर्देशों के क्रम में एसपीएस हॉस्पिटल स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, ऋषिकेश द्वारा लगातार क्षेत्र में होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में शनिवार को सर्वहारानगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय-दो में लगाए गए होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में 121 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
इस मौके चिकित्साधिकारी डा. विनय कुड़ियाल ने संक्रमण रोगों से बचने के लिए तौर तरीके बच्चों को बताए। डेंगू प्रतिरोधक दवा यूपेटोरियम पर्फ 20 का भी निःशुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर अनिल उनियाल, चांदनी जगूड़ी, संध्या चमोली, शिक्षक मदन सिंह राणा, रजनी आदि मौजूद थे।