ऋषिकेश में होम्योपैथी एवं कैंसर वेलनेस क्लिनिक का शुभारंभ
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में होम्योपैथी एवं कैंसर वेलनेस क्लिनिक का विधिवत शुभारंभ हो गया। क्लिनिक में होम्योपैथी के माध्यम से लोगों को बेहतर उपचार मिलेगा।
लक्ष्मणझूला रोड पर गुरूद्वार के पास में प्रयास होम्योपैथी एवं कैंसर वेलनेस क्लिनिक का भव्य कार्यक्रम में शुभारंभ किया गया। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज प्रपन्नाचार्य, क्लिनिक की हेड डा. श्रुति शाह, डा. सुमन चौरसिया आदि ने पूजा अर्चना के बाद रिबन काटकर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया।
इस मौके पर प्रयास होम्योपैथी एवं कैंसर वेलनेस क्लिनिक के प्रमुख डा. श्रुति शाह ने कहा कि होम्योपैथी में कैंसर का बेहतर उपचार है। विभिन्न स्तरों पर हुए शोध से ये साबित हो चुका है। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी से लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
महंत मनोज प्रपन्नाचार्य ने कहा कि होम्योपैथी पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। बगैर साइड इफैक्ट के इलाज को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं।
इस मौके पर डा. सुमन चौरसिया, नारायणी मां, शांति रूबैन, संजय शास्त्री, बंशीधर पोखरियाल, रोशन ध्यानी, महंत रवि प्रपन्नाचार्य आदि मौजूद थे।