गृह विज्ञान परिषद की प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे विद्यार्थी हुए सम्मानित

ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर स्थित गृह विज्ञान परिषद के बैनर तले गत दिनों आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को भव्य समारोह में सम्मानित किया गया।
सोमवार दोपहर बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में परिसर के प्रिंसिपल प्रो. पंकज पंत और डीन आर्टस प्रो.डीसी गोस्वामी ने छा./छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसमें मेहंदी प्रतियोगिता में अनुराधा, सपना दास और रंजना प्रथम तीन स्थानों पर रही।
रंगोली में पायल, दीक्षा प्रजापति और शिवानी और सलाद सज्जा प्रतियोगिता में एकता, चांदनी साहनी और निशा जयसवाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। इससे पूर्व गृह विज्ञान परिषद की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
विभागाध्यक्ष प्रो. प्रीति कुमारी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। साथ ही परिषद की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रो. ए पी सिंह, डा.अरुणा पी. सूत्राधर, डॉ. पारुल मिश्रा, डॉ. अटल बिहारी त्रिपाठी, परिषद के पदाधिकारियों तथा कक्षा प्रतिनिधियों शिखा, शैली, दिव्या श्वेता निशा ज्योति चौहान आदि मौजूद थे।