श्रीनगर में एचएनबीजीयू फ्रेश का शुभारंभ

विश्वविद्यालय स्थापना के 50 वर्ष के तहत उद्यानिकी विभाग की पहल
तीर्थ चेतना न्यूज
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय स्थापना के 50 वें वर्ष (स्वर्ण जयंती वर्ष) के कार्यक्रमों के तहत उद्यानिकी विभाग के एचएनबीजीयू फ्रेश का कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल ने शुभारंभ किया।
बुधवार को कुलपति प्रोफेसर नौटियाल ने विश्वविद्यालय के प्रशाशनिक भवन में उद्यानिकी विभाग के शोध फार्म में तैयार ताजे उत्पाद एवं विभाग के छात्रों द्वारा तैयार किये प्रसंसंस्कृत उत्पाद के प्रमोशन के लिये एच एन बी जी यू फ्रेश ब्रांड की फीता काट कर शुभारंभ किया।
एचएनबीजीयू फ्रेश बागवानी विभाग के छात्र-छात्राओं के अनुभवात्मक शिक्षण पर आधारित एक कार्यक्रम है जिसके तहत बागवानी विभाग में उत्पादित विभिन्न प्रकार के फल, सब्जियों, फूल आदि उत्पादों का विपणन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के पीछे विभाग का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अर्थपूर्ण व्यावहारिक अनुभव के साथ उनमें पेशेवर कौशल और ज्ञान को बढ़ावा देने के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों में बागवानी के बारे में जागरूकता पैदा करना और बढ़ावा देना है।
सीखते हुए कमाएँ अवधारणा की दिशा में एक कदम आगे की पहल है। बिजनेस मोड के साथ यह कार्यक्रम छात्रों में क्षमता निर्माण, कौशल विकपस, विशेषज्ञता और आत्मविश्वास विकसित करने में मदद करेगा ताकि वे अपना उद्यम शुरू कर सकें और नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी सृजक बन सकें।
उद्घाटन अवसर पर एचएनबी फ्रेश ब्रांड के अतंर्गत जैविक विधि से उत्पादिक विभिन्न सब्जियां, आचार, जूस आदि का विपणन प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने बागवानी विभाग के इस प्रयास को सराह और कहा कि आज शु़द्ध और जैविक उत्पादों की मांग बढ़ती जा रही है ऐसे में विभाग का ये प्रयास सराहनीय है और इससे छात्र-छात्राओं को ही फायदा नही होगा बल्कि यह समाज की प्रमुख जरूरत है।
इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ डी के राणा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को इस तरह के अनुभव पर आधारित कार्यक्रमों से जोड़कर उद्यम प्रबंधन क्षमताओं का विकास करना विभाग का मुख्य उद्देश्य है साथ ही इस तरह के कार्यक्रमों से बागवानी से रोजगार के क्षेत्र में जागरूकता पैदा होगी। वहीं विभाग के शिक्षक डॉ तेजपाल बिष्ट ने कहा कि इस कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं को बाजार में आने वाले उत्पाद के उत्पादन प्रक्रिया से विपणन प्रक्रिया की बारिकियां सीखने को मिल रही है ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो आर सी भट्ट, कुलसचिव डॉ अजय कुमार खण्डूड़ी, मुख्य नियन्ता प्रो बी पी नैथानी, अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो एम एस नेगी, वित्त नियंत्रक एवं निदेशक आर डी सी प्रो एम सी नौटियाल, अधिष्ठाता कृषि एवं सम्बद्ध संकाय प्रो जे अस चौहान, हेड रूरल टेक्नोलॉजी प्रो आर अस नेगी, विश्वविद्यालय टीचिंग एसोसिएशन के महासचिव डॉ आर अस फर्तियाल, अभियन्ता नरेश खण्डूड़ी, डॉ के एन शाह, डॉ विवेक सिंह, संत कुमार छात्र संघ महासचिव संग्राम राणा आदि मौजूद रहे।