’प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक रैली ने साबित किया जनता भाजपा के साथःअनिता ममगाई’

ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून में हुई ऐतिहासिक रैली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उत्तराखंड की जनता भाजपा के साथ है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने राज्य के विकास का मार्ग प्रशस्त किया है।
ये कहना नगर निगम की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं का। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली की ऐतिहासिक सफलता पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार जताया है।उन्होंने कहा कि रैली में पहुंचने वाली भीड़ ने साबित कर दिया है कि जनता का विश्वास पूरी तरह से भाजपा में हैं।
कहा कि उत्तराखंड के चहुमुखी विकास के लिए प्रधानमंत्री द्वारा की गई अनेकों घोषणाएं राज्य की उन्नति में निश्चित ही नई इबारत लिखेगीं।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की दिनरात की गई मेहनत का नतीजा है कि रैली इतनी सफल हुई ।
उन्होंने कहा कि रैली के जरिए भाजपा ने उत्तराखंड में चुनामी शंखनाद कर दिया है।भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो उत्साह और जोश पीएम की विजय संकल्प रैली को लेकर दिखाया है वही जोश 2022 में भी जारी रखना होगा।
महापौर ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से रैली में शिरकत करने हजारों की तादात में पहुंचे सभी जयेष्ठ और श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उनका आभार भी जताया।