श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का हिन्दी विभाग है तैयार
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का ऋषिकेश परिसर आकार ले रहा है। विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए टीम यूनिवर्सिटी पूरी तरह से तैयार है। विभिन्न विभागों में नियुक्त प्राध्यापकों में कुछ खास करने का जज्बा साफ दिखता है।
हिन्दी न्यूज पोर्टल www.tirtchetna.com विश्वविद्यालय की बेहतरी को टीम यूनिवर्सिटी के प्रयासों में साथ है। पोर्टल विभिन्न विभागों की तैयारी, चुनौती और लक्ष्य को लेकर प्राध्यापकों से बातचीत का अभियान चला रहा है। इसकी शुरूआत हिन्दी विभाग से की जा रही है।
ऋषिकेश। तीन प्राध्यापक से शुरू हुआ श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का हिन्दी विभाग टीम यूनिवर्सिटी के तौर पर पूरी तरह से तैयार है।
विभाग में मेधा, आगे बढ़ना का जज्बा और नया करने की उत्सुकता साफ देखी जा सकती है। विभागाध्यक्ष प्रो. मुक्तिनाथ यादव, शिक्षण, प्रशासन और लेखन के अनुभव समेटे प्रो. कल्पना पंत और शोध का अच्छा अनुभव रखने वाले प्रो. अधीर कुमार में उत्साह साफ दिखता है।
तीनों प्राध्यापकों के पास भाषा की व्यापकता के जैसे ही विभाग को विश्वविद्यालय के मुताबिक आगे बढ़ाने की योजना भी है। बातचीत में इस बारे में विस्तार से जानकारी भी देते हैं। स्नातक से लेकर स्नात्कोत्तर की कक्षा के साथ ही जल्द शुरू होने वाले शोध कार्य को लेकर भी पूरी तैयारी है।
इसमें सामने आने वाली चुनौतियों का भान भी तीनों प्राध्यापकों को अच्छे से है। मैन पावर से लेकर अन्य संसाधनों की दरकार की ओर इशारा भी करते हैं। मानते हैं कि धीरे-धीरे सब जुट जाएगा। तीनों प्राध्यापक हिन्दी विभाग में अच्छी शुरूआत से मजबूती नींव रखना चाहते हैं।