हिमालयीय आयुर्वेदिक मेेडिकल कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा
तीर्थ चेतना न्यूज
डोईवाला। हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय डोईवाला देहरादून के सयुंक्त तत्वाधान मे “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024” के अंतर्गत ग्राम फतेहपुर टांडा, शेरगढ़ माजरी मे “स्वच्छता ही सेवा अभियान” का आयोजन किया गया।
मंगलवार को बी0ए0एम0एस0, एम0डी0 (आयुर्वेद) एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र- छात्राओं द्वारा स्वच्छता का कार्य किया गया ओर जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा गंदगी को सुचारु स्थान पर निस्तारित किये जाने के विषय मे अवगत कराया। साथ ही जैविक एवं अजैविक कूड़े के सही प्रथिकरण एवं निस्तरीकरण की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम का संयोजन आयुर्वेद कॉलेज के स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग द्वारा किया गया, कार्यक्रम मे संस्था के प्राचार्य डॉ0 ए0 के0 झा, उप प्राचार्य डॉ0 पुष्पा रावत, विभागाध्यक्ष डॉ0 निशांत राय जैन, शिक्षक डॉ0 भाग्यलक्ष्मी, विश्विद्यालय के कुलपति प्रो0 जेना, कुलसचिव डॉ0 अरविंद अरोड़ा, पी0आर0ओ0 राजेश कुंवर एवं सभी शिक्षक स्टॉफ उपस्थित रहे, कार्यक्रम के अंत मे ष्एक पेड़ माँ के नामष्अभियान के अंतर्गत परिसर मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमे छात्र- छात्राओं द्वारा माँ को समर्पित वृक्षारोपण किया गया साथ ही संस्था की उपाध्यक्षा एडवोकेट विदुषी निशंक द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।