गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। राज्य में विभिन्न गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रभात फेरी निकाली गई और अनेकता में एकता को दिखाते सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

डाकपत्थर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाकपत्थर में प्रिंसिपल प्रो. जी आर सेमवाल की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से संपन्न किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफ आर एस गंगवार द्वारा किया गया।

प्रभात फेरी के पश्चात महाविद्यालय परिवार द्वारा शौर्य दीवार पर पुष्प अर्पित किया गया एवं ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वर्गीय श्री जयानंद भारतीय, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पारिवारिक निकटवर्ती श्री चंद्र प्रकाश आर्य को सम्मानित किया गया। चंद्र प्रकाश आर्य द्वारा स्वर्गीय जयानंद भारतीय के योगदान को स्मरण करते हुए बताया गया कि 6 सितंबर 1932 को पौड़ी अमन सभा में (मालकम हेली गो बैक) का नारा लगाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं सामाजिक चेतना के अग्रदूत रहे हैं।

28 अगस्त 1930 को राजकीय विद्यालय जयहरीखाल की इमारत पर तिरंगा फैलाकर ब्रिटिश शासन के विरोध में भाषण देकर छात्रों को स्वतंत्रता आंदोलन के लिए प्रेरित करने का कार्य भी इनके द्वारा किया गया। वीर शहीद जयानंद भारतीय की जयंती को राजकीय मेले के रूप में प्रति वर्ष पौड़ी जिले में मनाया जाता है। शहीद दयानंद जी के परिवार से चंद्र प्रकाश आर्य, कुलदीप सिंह व पौत्री आराध्या को एवं देहरादून से आये शारीरिक प्रशिक्षक सचिन छेत्री को भी प्राचार्य, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एस गंगवार, चीफ प्रोक्टर डॉ राखी डिमरी, एन सी सी अधिकारी डॉ अमित गुप्ता व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनमोहन द्वारा प्रतीक चिन्ह व शॉल भेंट करके सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डॉ अरविंद अवस्थी, डॉ रोशन केस्टवाल, डॉ आशाराम बिजलवान, डॉ पूजा राठौर, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ रुचि बहुखंडी, रोवर लीडर डॉ विनोद रावत, रेंजर लीडर डॉ माधुरी रावत, डॉ पूजा पालीवाल, डॉ निरंजन प्रजापति, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजकुमारी भंडारी, डॉ पूरन सिंह चौहान,  नमामि गंगे योजना के नोडल अधिकारी डॉ आर पी बडोनी, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी आदि उपस्थित रहे।

यमकेश्वर।वर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बिथ्याणी मे सतंत्रता दिवस के अंतर्गतविभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे छात्र छात्राएं ने भाषण श्लोक गीत इत्यादि प्रस्तुत किए निदेशालय के संदेश पत्र को प्राचार्य डा एम पी नगवाल ने पड़ा कार्यक्रम का संचालन डा नीरज नौटियाल ने किया। कार्यक्रम में डा उमेश त्यागी डॉ राम सिंह सामंत विनय पांडेय सुनील प्रसाद डा अनिल कुमार सैनी पूजाआदि उपस्थित रहे।

गोपेश्वर ।गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई।

सोमवार को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मनोज उनियाल ने हरी झंडी दिखाकर प्रभातफेरी का शुभारंभ किया। उसके बाद ध्वजारोहण कर राष्टगान गाया गया। इसके बाद महाविद्यालय के सभागार में विभिन्न तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से झुमैलो, देशभक्ति गायन, देशभक्ति नृत्य मंचित किये गए।

इस अवसर पर सांस्कृतिक सचिव डॉ मनीष डंगवाल, डॉ ललित तिवारी, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ जेएस नेगी, डॉ भावना मेहरा, डॉ रचना टम्टा, डॉ रंजू बिष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुधीर नेगी, योगेंद्र लिंगवाल, युद्धबीर सिंह, विक्रम गुसाईं, नीरज सिंह, सुमित सिंह सहित एनसीसी, रोवर्स रेंजर्स, एनएसएस एवं यूथ रेड क्रॉस के सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

कर्णप्रयाग। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग चमोली मे “आजादी के अमृत महोत्सव “75 वें स्वतन्त्रता बडे धूमधाम से मनाया ।प्रातः 8 बजे महाविद्यालय से देवतोली मुख्य बाजार कर्णप्रयाग तक महाविद्यालय के प्राध्यापक/कर्मचारी/छात्र एंव छात्राओ ने प्रभात फेरी निकाली तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश प्रसाद द्वारा झण्डारोहण किया गया।

प्राचार्य महोदय समस्त छात्र एंव छात्राओ को सम्बोधित किया गया। डॉ आर, सी भट्ट द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा प्राप्त शुभकामना संदेश मंच के माध्यम से पढकर सुनाया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एंव छात्र/छात्राएं आदि मौजूद थे।

हरिद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कालेज, मंगलौर में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जंगे आजादी के नायकों के संघर्ष को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम की शुरूआज प्रभात फेरी के साथ हुआ। कॉलेज के प्रिंसिपल डा. डीएस नेगी के नेतृत्व में निकली प्रभात फेरी नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस कॉलेज परिसर में संपन्न हुई। यहां प्रिंसिपल ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर छात्र श्रवण, रहमान,आकाश एवं छात्रा शबी जेहरा ने देश भक्ति गीत ’मेरा मुल्क’ गाकर पूरे माहौल को देशप्रेम से ओत-ंउचयप्रोत कर दिया।छात्र भारत, हन्जला ने भी देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। इसी क्रम में हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रवेश कुमार त्रिपाठी ने स्वतन्त्रता व स्वछन्दता के बीच के अन्तर को रेखाकिंत किया। इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ0 अनुराग ने आज के युग में भारत की प्रगति को विश्व के मानचित्र पर उकेरा। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 तीर्थ प्रकाश ने आजादी के अमृत महोत्सव का अर्थ व इन 75 वर्षो में भारत की प्रगति व विश्व की महाशक्तियों की प्रगति का मुल्यांकन किया। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष व समारोहक डॉ0 रचना वत्स ने किया। इस अवसर पर डॉ प्रज्ञा राजवंशी, डॉ0 दीपा शर्मा, डॉ0 कलिका काले, श्रीमती सरमिष्ठा, श्रीमती गीता जोशी, फैजान अली, सूर्य प्रकाश, रोहित, सन्नी, जगपाल एवं छात्र/छात्राओं ने सहयोग दिया।

बड़कोट। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बड़कोट में आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर देश भक्ति और देश की अनेकता में एकता की विशेषता पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अंजु भट्ट के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके पश्चात समस्त महाविद्यालय परिवार एवं ’राष्ट्रीय सेवा योजना’ के स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं ’एन.सी.सी’ के छात्र-छात्राएं ’रोवर्स रेंजर्स’ के छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत अन्य सभी छात्र छात्राओं के द्वारा देशभक्ति नारे लगाए गए।

इसके बाद सभी ने महाविद्यालय में बनी ’सौर्य दीवार’ पर राष्ट्र के वीर सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण एवं नमन किया तत्पश्चात सभी सभागार में एकत्रित होकर आजादी के अमृत महोत्सव पर राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम एवं आजादी के 75 में वर्षगांठ के संदर्भ में अपने अपने विचार रखें जिसमें प्राध्यापक वर्ग एवं कर्मचारी वर्ग के अलावा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के पश्चात ’एन.ई.पी’ ’नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020’ पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नई शिक्षा नीति के नियमों एवं छात्र-छात्राओं तक इसकी पहुंच बनाने हेतु विचार मंथन किया गया अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजु भट्ट ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने सारगर्भित व्याख्यान में आजादी के अमृत महोत्सव की प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला इस कार्यक्रम महाविद्यालय के ’प्राध्यापक वर्ग में’ डॉ. संगीता रावत, डॉ. बी एल. थपलियाल डॉ. विनय शर्मा, डॉ. दिनेश शाह श्री दया प्रसाद गैरोला डॉ. अर्चना कुकरेती डॉ. आंचल रावत डॉ. प्रमोद नेगी डॉ. अविनाश मिश्रा 

ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर उच्च शिक्षा निदेशक के संदेश का वाचन के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।

सोमवार को कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. छाया चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर प्रभातफेरी का शुभारंभ किया। उसके बाद ध्वजारोहण कर राष्टगान गाया गया। इसके बाद महाविद्यालय के सभागार में उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश पढ़ा गया तथा शौर्य दीवार के समक्ष पुष्प अर्पित कर देश की स्वतंत्रता के लिए प्राणो की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद किया गया।

महाविद्यालय का प्रांगण नारों से गुंजायमान हुआ। महाविद्यालय मे स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी प्राध्यापक, कर्मचारी तथा छात्रों ने सफाई की। इस अवसर पर प्रो0 संगीता बहुगुणा, श्री ओमवीर, डा0 तनु आर0 बाली, श्रीमती गुंजन जैन, श्री संजय कुमार, श्री मुकेश रावत, श्री राजेंद्र सिंह, श्री सुभाष, श्री विकास, श्री निखिल तथा अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग स्वतंत्रता दिवस समारोह धूम- धाम से मानाया गया। इसके तहत आयोजित कार्यक्रमों की शुरुवात प्रभात फेरी के साथ हुई। इसके पश्चात कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. प्रो0 वन्दना शर्मा द्वारा झंडा फहराया गया ,एवं निदेशालय से प्राप्त सन्देश डॉ0 सृजना राणा द्वारा पढ़ा गया।

छात्र – छात्राओ एवं प्राध्यापकों ने देश भक्ति से सराबोर गीत एवं भाषण प्रस्तुत किये द्य तत्पश्यात छात्र -छात्राओ को विभिन्न प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करने पर पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरित किये गए।इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. लीना पुण्डीर , श्रीमती अर्चना धपवाल , डॉ. दिनेश कुमार , डॉ. एमएन नौडियाल, डॉ0 पारुल रतुड़ी, श्रीमती शीतल , डॉ 0 सोनिया ,मो 0 आदिल ,डॉ 0 इलयास , डॉ 0 सरिता पंवार , डॉ 0 गुरुप्रसाद थपलियाल , डॉ 0 दिनेश नेगी ,डॉ 0 रंजू उनियाल , डॉ 0 मनीषा सती , डॉ 0 सृजना राणा , सुश्री प्रियंका , डॉ 0 प्रतीकगोयल , डॉ 0 कृष्ण मिश्रा , डॉ 0 यतिन काला , आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *