उच्च शिक्षा में प्राध्यापकों की तबादला प्रक्रिया अंतिम चरण में

तीर्थ चेतना न्यूज
हल्द्वानी। उच्च शिक्षा के गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में तैनात प्राध्यापकों के तबादले की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। शासन की अद्यतन गाइड लाइन के तहत विभाग ने समय से तबादले की तैयारी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में लागू कार्मिकों के अनिवार्य स्थानांतरण कानून के तहत इस बार पात्र कार्मिकों में से 15 प्रतिशत के तबादले होने हैं। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने इसके मुताबिक तैयारियां कर ली हैं। तबादले की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में हैं।
अनिवार्य, अनुरोध समेत अन्य श्रेणियों में होने वाले प्राध्यापकों के तबादलों को फाइनल टच दिया जा रहा है। तबादलों के संबंध में शासन की अद्यतन गाइड लाइन के तहत समय से प्राध्यापकों के तबादला करने की तैयारी पूरी की जा रही है।
उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एसडी सूंठा ने बताया कि विभाग में शासन की गाइड लाइन के मुतातबिक तबादला प्रक्रिया गतिमान है। इसे जल्द फाइनल टच दिया जाएगा।