उच्च शिक्षाः प्रयोगशाला सहायकों की मुराद पुरी

तीर्थ चेतना न्यूज
हल्द्वानी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज/पीजी कॉलेजों में तैनात प्रयोगशाला सहायकों स्थायीकरण की मुराद पूरी हो गई। उच्च शिक्षा निदशालय ने इस आशय के निर्देश जारी कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में वर्षों से तैनात प्रयोगशाला सहायकों को स्थायीकरण नहीं हो सका था। परिणाम प्रयोगशाला सहायह अपने भविष्य को लेकर चिंतित थे। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. जगदीश प्रसाद ने प्रयोगशाला सहायकों के दर्द को समझा।
विभाग के निदेशक का पद संभालते ही उन्होंने प्रयोगशाला सहायकों के स्थायीकरण की प्रक्रिया को शुरू किया। आखिरकार निदेशक ने 168 प्रयोगशाला सहायकों के स्थायीकरण के आदेश जारी कर दिए।
निदेशक प्रो. जगदीश प्रसाद ने इसकी पुष्टि की। बताया कि वर्षों से उक्त प्रयोगशाला सहायकों के स्थायीकरण का मामला लटका हुआ था।