उत्तराखंड में शिक्षकों को मिला दीपावली का तोहफा, बंपर प्रमोशन

देहरादून। शासन ने राज्य के उच्च शिक्षा में तैनात प्राध्यापकों के बंपर प्रमोशन कर दीपावली का तोहफा दे दिया है। शिक्षक करीब दो साल से प्रमोशन की राह ताक रहे थे।
उल्लेखनीय है कि राज्य के गवर्नमेंट डिग्री और पीजी कॉलेज कॉलेजों में तैनात प्राध्यापकों के कॅरियर एडवांसमेंट योजना के तहत होने वाले प्रमोशन लंबित थे। इस वर्ष मई-जून में इसके लिए डीपीसी हुई थी। सितंबर में विज्ञान और वाणिज्य के प्राध्यापकों को प्रमोशन से नवाजा गया था।
मंगलवार को शासन ने कला संकाय के विभिन्न विषयों के प्राध्यापकां के प्रमोशन को हरी झंडी दे दी। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर के विभिन्न लेवल पर प्रमोशन किए गए हैं। इसमें 188 प्राध्यापकों को लेवल 11, लेवल 12 में 25, लेवल 13 में 10 और लेवल 14 में 59 प्राध्यापकों को प्रमोशन मिला है।
उच्च शिक्षा निदेशक डा. संदीप कुमार शर्मा ने इसके पुष्टि की। बताया कि जल्द ही शेष प्राध्यापकों के प्रमोशन भी कर दिए जाएंगे।