हायर एजुकेशनः आर्टस के प्राध्यापकों को प्रमोशन को इंतजार

हल्द्वानी। राज्य गवर्नमेंट डिग्री और पीजी कॉलेजों में कला संकाय के विभिन्न विषयों में तैनात प्राध्यापकों को प्रमोशन का इंतजार है। विज्ञान और वाणिज्य के प्राध्यापकां की प्रमोशन लिस्ट जारी होने के बाद उक्त प्राध्यापकों की बेकरारी बढ़ गई है।
उल्लेखनीय है के कॅरियर एडवांसमेंट योजना के तहत हायर एजुकेशन के शिक्षकों के प्रमोशन करीब तीन साल से लंबित थे। इस वर्ष जून में इसके लि प्रक्रिया शुरू हुई। तीन दिन पूर्व विज्ञान और वाणिज्य विषयों के प्राध्यापकों के प्रमोशन भी हो गए। मगर, कला से संबंधित विषयों के प्राध्यापकों को अभी भी प्रमोशन का इंतजार है।
विज्ञान और वाणिज्य के प्रमोशन होने के बाद कला के विभिन्न विषयों के प्राध्यापकां में भी प्रमोशन को लेकर बेकरारी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही कला विषय के प्राध्यापकों के प्रमोशन की लिस्ट जारी हो सकती है।
उच्च शिक्षा निदेशक डा. संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि कला के विषय के प्राध्यापकों के प्रमोशन लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कोशिश है कि जल्द से जल्द लिस्ट जारी की जाए।