हाई स्कूल के हेड मास्टरों के दिखावे के प्रमोशन की फाइल भी दबी

हाई स्कूल के हेड मास्टरों के दिखावे के प्रमोशन की फाइल भी दबी
Spread the love

फिलहाल स्कूली शिक्षा में चल रहा सीधी-सीधी

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। राज्य के गवर्नमेंट हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों की प्रस्तावित दिखावे के प्रमोशन की फाइल भी न जाने कहां दब गई। फिलहाल स्कूली शिक्षा विभाग और शासन में प्रिंसिपल पद पर सीधी-सीधी चल रहा है।

राज्य के सरकारी इंटर कालेज में प्रधानाचार्यों के पदों को भरने के लिए विभाग ने हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों से विकल्प मांगे। पूर्व में भी विभाग ऐसी व्यवस्था कर चुका है और व्यवस्था सफल भी रही है। इसे डाउन ग्रेड प्रधानाचार्य के नाम से जाना जाता है। आम जन की भाषा में कहें तो ये दिखावे का प्रमोशन होता है।

उम्मीद थी कि मौजूदा शिक्षा सत्र के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों को इंटर कालेजों का जिम्मा सौंप दिया जाएगा। मगर, ऐसा नहीं हुआ। ये फाइल न जाने कहां दब गई या कहां दबा दी गई। परिणाम राज्य में नौ से से अधिक इंटर कालेज बगैर मुखिया के चल रहे हैं।

इस बीच इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पद पर शासन ने सीधी भर्ती का राग छेड़ दिया। शिक्षकों के तमाम तथ्य युक्त विरोध के बावजूद इसके लिए नियमावली भी तैयार कर दी गई। इस तरह से राज्य के गवर्नमेंट हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों की प्रस्तावित दिखावे के प्रमोशन की फाइल भी न जाने कहां दब गई।

उत्तराखंड के स्कूली शिक्षा में चल रही सीधी-सीधे की चर्चा के बीच इस फाइल के इस शिक्षा सत्र में उभरने का उम्मीद ना के बराबर है। तब तक इंटर कालेज में प्रिंसिपल बनने की इच्छा रखने वाले अधिकांश हेड मास्टर रिटायर भी हो जाएंगे। इसे प्रमोशन की चर्चा-चर्चा में रिटायर होना कहा जाएगा।

इस संबंध में तमाम प्रयासों के बावजूद शिक्षा विभाग का पक्ष नहीं मिल सका। विभाग का पक्ष उपलब्ध होगा तो उसे प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया जाएगा।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *