देहरादून। एलटी शिक्षक भर्ती प्रकरण की जांच रिपोर्ट तीन दिसंबर को हाईकोर्ट में प्रस्तुत की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि अधीनस्थ सेवा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एक हजार से अधिक एलटी शिक्षकों की भर्ती हेतु परीक्षा ली थी। परीक्षा परिणाम के आधार पर आयोग ने सफल अभ्यर्थियों के सूची भी तैयार कर ली थी। इस बीच, भर्ती में हुई कथित धांधली को लेकर कुछ युवा हाईकोर्ट पहुंच गए थे।
हाईकोर्ट ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए थे। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डी. सैंथिल पांडियन को इसकी जांच सौंपी गई थी। बताया जा रहा है कि एलटी शिक्षक भर्ती प्रकरण की प्रारंभिक जांच पूरी हो गई हैं। बहुत संभव है कि इस रिपोर्ट को तीन दिसंबर को हाईकोर्ट में प्रस्तुत किया जाए।
जांच रिपोर्ट को लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं। हालांकि अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में अब कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत होने और इस पर कोर्ट के अगले आदेशों पर हर किसी की टकटकी लगी हुई है।