अल्मोड़ा। जिले के द्वारहाट क्षेत्र में भारी बारिश से एक मकान के ढहने से तीन लोग दफन हो गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से द्वारहाट क्षेत्र के तैलमनाली गांव में देर रात रमेश राम का मकान ढह गया। मकान में रहे रहे लोग मलबे में दब गए। इसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए रानीखेत के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान चंद्रा देवी और उनकी दो बेटियां कमला और पिंकी के रूप में हुई है।
सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुट गई। द्वारहाट थाना पुलिस ने इसकी पुष्टि की। बताया कि मंगलवार देर रात भारी बारिश के बीच मकान भरभरा का गिर गया। मकान के मलबे में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।