वर्ल्ड रेबीज डे पर निःशुल्क एंटी-रेबीज टीकारण शिविर
तीर्थ चेतना न्यूज
वर्ल्ड रेबीज डे के मौके पर उत्तराखण्ड राज्य रेफरल सेंटर (श्वान एवं बिल्ली) ट्रांसपोर्ट नगर, देहरादून में आज निशुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 74 श्वान और बिल्लियों को रेबीज से बचाव के लिए टीके निशुल्क लगाए गए।
शनिवार को वर्ल्ड रेबीज डे पर आयोजित शिविर में पशुपालन निदेशक उत्तराखण्ड, डॉ. नीरज सिंघल, उत्तराखंड लाइवस्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी, डॉ. राकेश सिंह नेगी, तथा राज्य रेफरल सेंटर के प्रभारी, डॉ. कैलाश उनियाल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने पशुओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर दिया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही।पशुपालकों ने इस पहल की सराहना की। इस शिविर का उद्देश्य पशुओं में रेबीज जैसी घातक बीमारी की रोकथाम करना और समाज में जन-जागरूकता फैलाना है।
इस सफल आयोजन के लिए सभी पशुपालकों और कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।